डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाल के सामने बना सार्वजनिक शौचालय साफ सफाई की मांग रहा दुहाई,फिर भी नहीं हो रही साफ सफाई
फतेहपुर जनपद के कचहरी परिसर पर स्थित जिला बार एसोसिएशन हाल के ठीक सामने बने सुलभ शौचालय पर इतनी समय गंदगी का अंबार लगा हुआ है।वही शौचालय के ठीक बगल में कलेक्ट्रेट की नीलामी की दुकानें भी आवंटित हैं जहां पर बराबर लोगों का आवागमन रहता है। दुकान परिसर पर सारा दिन शौचालय का मल मूत्र बहुत ही ज्यादा बदबू करता रहता है ऐसी स्थिति में लोगों का वहां पर रहना एवं जीना बदबू के कारण दूभर हो चुका है वहीं लोगों ने बताया कि इस शौचालय की कब साफ सफाई हुई है इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। वही शौचालय के अंदर घुसना भी दूभर हो चुका है शौचालय के सामने से कोई भी निकलता है तो अपनी नाक बंद करके ही उसे उस जगह से निकलना पड़ता है ऐसी स्थिति में गंदगी होने के कारण दिनभर डेंगू जैसे मच्छरों की प्रजाति भी बनी रहती है जिस कारण लोगों को बीमारी का भी सामना करना पड़ता है वही आपको बताते चलें कि प्रत्येक सुबह इसी शौचालय के सामने से जिला अधिकारी की गाड़ी भी गुजरती है लेकिन उनका भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है और कलेक्ट्रेट परिसर में होने के कारण उसी जगह से मंत्री,विधायकों का भी आवागमन होता रहता है लेकिन उनका भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है।यद्यपि प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पहले 15 दिन पहले भी आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई साफ सफाई नहीं हो सकी है। वहीं आज 22 फरवरी को विवेक अग्रहरी, अनीत अग्रहरी,आयुष मौर्य,ब्रजेश त्रिपाठी ने मिलकर सामूहिक रूप से शिकायत किया है।