फतेहपुर जिले की आठ नगर पंचायतों और दो नगरपालिका में अपना कब्जा जमाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। सभी सीटों से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं। इधर 2 दिनों से बड़े पैमाने पर सभी सीटों में विजय दर्ज करने के लिए बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। पार्टी इस प्रयास में है कि सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराए। अभी 2 दिन पहले शहर की जल निकासी व्यवस्था हेतु सीवर लाइन की स्वीकृत मिलने को भी वोट बढ़ोतरी के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है। चुनाव जीतने की चल रही तैयारियों के बीच हमारे संवाददाता ने भाजपा के जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल से बातचीत की। बातचीत के दौरान पटेल ने कहां की दावेदारों के आवेदन पार्टी कार्यालय में लिए जा रहे हैं चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले आवेदन पत्रों की छानबीन करके प्रदेश कार्यालय भेज दिए जाएंगे। पार्टी इस बात का पूरा प्रयास कर रही है कि जिताऊ प्रत्याशी है चुनाव मैदान में उतारा जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है जो भी थोड़ा बहुत कसरत करेगा वह भाजपा से ही लड़ेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जिस प्रकार से विकास के कार्य कर रही है और आम जनमानस को राहत पहुंचा रही है उससे भाजपा और भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि शहर मैं जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या का भी समाधान होने वाला है राज्य सरकार ने सीवर लाइन परियोजना को स्वीकृत करते हुए अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया। उन्होंने बताया कि जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के नेतृत्व में फतेहपुर में विकास की तेजी से बहती धारा से आम जनमानस प्रभावित है। नगर निकाय चुनाव में भाजपा सभी सीटों में चुनाव जीतकर विकास की इस गति को और भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे। जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल कहते हैं कि पार्टी की जिला इकाई और फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते हैं प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो जाएंगे।