फतेहपुर,, जिले के जहानाबाद
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभाग से मिली डिजिटल एक्स-रे मशीन का विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने फीता काट कर लोकार्पण किया गया। श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि अब क्षेत्रीय मरीजों को एक्सरे करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।जहानाबाद में ही सरकार ने व्यवस्था कर दिया है। अगले दिन से ही क्षेत्रीय लोग निशुल्क डिजिटल एक्स-रे के लिए मरीजों को लेकर आ सकतें है। सीएचसी जहानाबाद में डिजिटल एक्स-रे मशीन नहीं होने से मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए बिंदकी, फतेहपुर, कानपुर मरीजों को लेकर जाना पड़ता था। सरकार ने मरीजों की समस्या देखते हुए विभाग से 17 लाख 86 हजार रुपए कीमत की डिजिटल एक्स-रे मशीन सीएचसी में उपलब्ध कराया गया है।
विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने पूजा अर्चना कर किया। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार बेहतर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में जहानाबाद के वासियों के लिए बड़ी सौगात मिली है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी वर्मा ने बताया कि शुक्रवार से डिजिटल एक्स-रे का लाभ मरीजों को मिलेगा।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, महेश चौरसिया, डॉ अभिषेक, डॉ जेजे सिंह, डॉ डीडी वर्मा, रामशंकर सिंह, सुनील कुमार, अनुराधा तिवारी, रंजन, प्रियंका राय, आरती वर्मा, रमाकांत उमराव,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।