लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से दबंग करवा रहे जीवन तीन पर निर्माण

फतेहपुर जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर परगना गाजीपुर तहसील फतेहपुर के निवासी गोरलाल पुत्र स्व0 कल्लू ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजते हुए अवगत कराया कि गाटा संख्या 102/0.1948 का असल संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार है।जहां उसके खेत के बगल में गाटा संख्या 103 रकबा 0.2390 स्थित है जो राजस्व अभिलेखों में श्रेणी तीन की भूमि दर्ज है गाटा संख्या 103 श्रेणी 3 की भूमि का कुंवारे पुत्र बचानी पट्टेदार रहा है और शासन द्वारा सभी श्रेणी तीन के पट्टेदार निरस्त किए जा चुके हैं जहां कुंवारे पुत्र बचानी की मृत्यु हो चुकी है पीड़ित ने बताया कि कुंवारे पुत्र बचानी ने अपने जीवन काल में एक जाली फर्जी कूटरचित बैनामा सुखरानी पत्नी रामगोपाल के हक में 26 मार्च 2010 को श्रेणी 3 वाली भूमि का आवासीय प्रयोजन हेतु बैनामा किया था जिसका कि उनका कोई अधिकार नहीं है अपने दबंगई के बल पर सुखरानी व पति राम गोपाल पुत्र रहिमाल द्वारा जबरन मकान का निर्माण श्रेणी 3 की भूमि पर करवाया जा रहा है और इसी फर्जी बैनामे की आड़ में पीड़ित की भूमिधरी भूमि गाटा संख्या 102 के दक्षिण भुजा पर लगभग एक 13 फुट की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है पीड़ित के लगातार मना करने पर उक्त लोग झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाते हैं और फिर की श्रेणी तीन की भूमिगत संख्या 103 पर हो रहा है अवैध कब्जे की शिकायत लेखपाल से भी किया गया है लेकिन लेखपाल के द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया वहीं श्रेणी 3 अवैध कब्जे पर सुख रानी पत्नी रामगोपाल व रामगोपाल पुत्र रहिमाल को परोक्ष रूप से अनैतिक लाभ पहुंचाने की नियत से किसी भी प्रकार की कोई समुचित कार्रवाई नहीं किया और ना ही धारा 67 की कोई कार्रवाई की गई जहां उक्त लोगों द्वारा लगातार श्रेणी 3 की भूमि पर कब्जा करके निर्माण कार्य अपना कर दिया पीड़ित ने संतोषजनक कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री को दिनांक 11/2/2021 व 31/5/2022 को प्रार्थना पत्र दिया श्रेणी 3 की भूमि गाटा संख्या 103 पर उपरोक्त लोगों द्वारा किए गए कब्जे की शिकायत किया तो सीएम के लिखित आदेश के माध्यम से कार्य को तो रुकवा दिया गया।जिसकी प्रतियां हल्का लेखपाल के पास हैं।लेकिन हल्का लेखपाल के द्वारा उक्त सुखरानी पत्नी रामगोपाल व रामगोपाल पुत्र रहिमाल के विरुद्ध धारा 67 की कार्यवाही नहीं किया गया।
पीड़ित ने आज पुनः 22 फरवरी को मुख्यमंत्री को लिखित तहरीर देते हुए कहा कि भूमिधरी गाटा संख्या 102 के बगल में स्थित श्रेणी 3 की भूमि गाटा संख्या 103 रकबा 0.2390 में सुखरानी पत्नी रामगोपाल व रामगोपाल पुत्र रहिमाल द्वारा जाली फर्जी बैनामा के आड़ में किए गए अवैध कब्जा व निर्माण को ध्वस्त कर गिराया जाए और उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here