फतेहपुर, थारियावं थाना हसवा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत बिलंदा गाँव निवासी राम सजीवन दिवाकर पुत्र स्व.बुद्ध के घर पर एक बेटी और बेटा रह रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति इस वक्त बादां शहर में एक साहब की गाड़ी चला रहे हैं।पीड़ित व्यक्ति की आज बेटी ने मुझे बताया कि जब जीने के ऊपर चढ़ी तो जीना का दरवाजा खुला हुआ था। फिर मैने भाई से पुछा कि जीने का दरवाजा तुमने खोला था क्या।भाई ने कहा कि मैंने छत दरवाजा नहीं खोला है। जब मैंने छत पर चढ़कर देखा कि मेरे चांदी की पायल घर पीछे पडी़ है।तब बेटी ने घटना की जानकारी मुझे बताया कि मम्मी के जेवरात भी घर में नहीं है।

पीड़ित व्यक्ति राम सजीवन दिवाकर ने कहा कि विगत वर्ष पूर्व पत्नी की मौत हो चुकी है। बच्चों के पालन पोषण के लिए बांदा में एक साहब की गाड़ी चला रहे हैं। साहब से अवकाश ले कर घर आयेगें।घर में पत्नी का सारा जेवरात रखा हुआ था। सोने झूमकी, सोने का लाकेट,सोने की माथबेदी, सोने बेशर,एव चांदी की हाफ पेटी,और चादी की पायल सहित सब जेवरात चोर रात में जीना रास्ता खुल रहने के कारण चोर घर के अंदर घुस चोरी कर ले गए हैं। चोरी की जानकारी बच्चों को चार दिन के बाद हो पाई है। तब मुझे भी अवगत कराया गया है। घर में चोरी होने से कोहराम मच गया है।घर आने के बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जायेगा।चौकी इंचार्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here