फतेहपुर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फतेहपुर सुश्री ने बताया कि आज दिन सोमवार को विकास खण्ड हथगांव में 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती रमा शास्त्री महोदया, खण्ड विकास अधिकारी श्री श्याम नारायण सिंह, सुश्री प्रगति मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, आदि उपस्थित रहे। जिसके अन्तर्गत श्रीमती रमा शास्त्री महोदया द्वारा 50 चिन्हित दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल प्रदान कर हरी झंडी दिखायी गयी। ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्यतः पैरों एवं कमर के निचले हिस्से से दिव्यांग दिव्यांगजनों को लाभ पहुँचाया गया है।