• बिलंदा में निकाली गई शोभायात्रा फतेहपुर,, तेलियानी ब्लॉक के अन्तर्गत बिलंदा के सराफा बाजार में स्थित लगभग दो सौ पचास वर्षों से भी अधिक पुराने भगवान कमलाकांत के मंदिर का नव निर्माण किया गया है। जिसकी प्रक्रिया कई दिनों से चल रही थी । और पूरा मंदिर नया बनकर तैयार हुआ है।
    आचार्य जुगल किशोर ने बताया कि यह मंदिर लगभग 250 वर्षों से भी अधिक पुराना है । और स्वर्गीय गया प्रसाद स्वर्गीय माधव प्रसाद और चंद्रिका प्रसाद की पवन स्मृति में इस पुराने मंदिर का नव निर्माण किया गया है। मंदिर का निर्माण होने से सराफा बाजार स्थित लोगों सहित पूरे बिलंदा वासियों को अधिक खुशी है। तथा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की प्रक्रिया कई दिनों से चल रही थी। आचार्य द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कई दिनों से करवाई जा रही थी । और आज मंदिर का निर्माण होने के बाद सराफा बाजार से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सराफा बाजार मंदिर से होते हुए बिलंदा चौराहा पहुंचीं। इसके बाद बिलंदा के प्रमुख मार्गो में भ्रमण करने के बाद बिलंदा के पश्चिमी बाईपास स्थित आनंदी माता मंदिर पहुंचीं। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । और शोभायात्रा वापस होते हुए पुणे सराफा बाजार स्थित मंदिर परिसर पहुंचीं। शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्ति डीजे की धुन में भक्ति गानों में नाचते गाते हुए आगे बढ़ गए थे । और भगवान के जयकारे भी लगा रहे थे। वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा में भगवान पर पुष्प बरसाएं और जगह-जगह शोभायात्रा को रोककर भगवान की आरती भी किया जा रहा है। तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।तथा आयोजन भगवान के जयकारे भी लगा रहे हैं।

आयोजकों ने बताया कि भगवान कमलाकांत का मंदिर ढाई सौ वर्षो से भी अधिक पुराना है । और मंदिर अधिक जर्जर हो चुका था। जिसकी वजह से मंदिर का निर्माण करना बहुत ही जरूरी था। इसी को देखते हुए भक्तों ने मंदिर का नवनिर्माण कराया है। और आचार्य ने विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना भक्तों द्वारा किया जा रहा है। और आज शोभा यात्रा निकाली गई है । कल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जहां हजारों की संख्या में बिलंदा सहित आसपास के ग्रामीण भक्त और अन्य भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here