खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के विकास खण्ड विजईपुर के अन्तर्गत आने वाले पनिहा बाबा देव स्थान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रान्ति के अवसर पर दो दिवसीय मेला व भंडारे का आयोजन जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने सुबह से ही पनिहा बाबा देव स्थान में सुबह से क्षेत्रीय महिलाओं व बच्चे बूढ़ों ने खिचड़ी चढा कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मेले का भी आनंद उठाया तथा बच्चों ने अपने मन पसन्द के खिलौने व चा़ट फुल्की मिठाई व अन्य जरुरत के समान खरीदे इस अवसर पर गुरगौला के पूर्व प्रधान डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मेले में आये हुए लोगों व राहगीरों को हलुआ का प्रसाद के रूप में बितरण किया गया इस अवसर पर अनरुद्ध सिंह,लालू सिंह,राहुल कुमार भंडारी सिंह ब्रजेंद्र सिंह घूरेलाल सोनू विजय सहित लगभग हजारों मेला देखने वाले क्षेत्रीय लोग मौजद रहे