बुधवार को 267 रामनगर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कटका लोधपुरवा बरदरी गांवों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई एल ई डी वैन जिसमें ई वी एम मशीन रखी हुई थे सुपरवाइजर हिमांशू वर्मा बी एल ओ सीमा रामनरेश आदि ने ग्रामीणों को ई वी एम के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को वोट डलवा कर जागरुक किया।