स्वच्छता से ही मन रहता है स्वस्थ- बिपिन बिहारी शरण
फतेहपुर l जिला कारागार बंदी सुधार ग्रह का बिपिन बिहारी शरण जेल पर्यवेक्षक ने संयुक्त टीम हदेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिद्धराज, जवाहर लाल जयसवाल के साथ जेल अस्पताल में सभी बंदी मरीजों को फल वितरित करते हुए उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की l बंदी ग्रह का संपूर्ण परिसर में साफ-सफाई देखकर संतुष्ट हुए l उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है l जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने कहा कि जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान द्वारा जेल में रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय हैं l जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान द्वारा संपादित बदलती जिंदगी नामक पुस्तिका को जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण को भेंट दी गई l इस मौके पर – जेलर सुरेश कुमार , डिप्टी जेलर अश्वनी कुमार सहित जेल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे l