फतेहपुर
यूपी हेड-पवन कुमार श्री माली
रामदल व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सुंदर पाठ के बाद हवन कार्यक्रम हुआ संपन्न।
एंकर-फतेहपुर में हिंदू से मुस्लिम में परिवर्तित हुआ परिवार ने लगभग 30 साल बाद फिर से घर वापसी की है जहां आपको बतादें लगभग 30 वर्ष पूर्व बनारस के रहने वाले दम्पति कविता व शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू ने संग्दिध परिस्थितियों में फतेहपुर के हथगांम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में पनाह ली थी इस दौरान उनको अज्ञात कारणों से मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा जहां राम दल के नेतृत्व में फिर से घर वापसी पर परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए हिंदू संगठनों व पुलिस प्रशासन सहित सभी का धन्यवाद किया है इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित रामदल की मौजूदगी में सुंदर पाठ कराकर शुद्धि करण कराया गया।
बाइट-कविता देवी (उर्फ फातिमा)
बाइट-अगेंद्र साहू राम दल अध्यक्ष।