उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम व शर्किल ऑफिसर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने सुनी फरियादियों की समस्याएं-
एसडीएम प्रखर उत्तम द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद उसके न्यायपूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस टीम को किया गया निर्देशित-
उप जिलाधिकारी व सर्किल ऑफिसर द्वारा अधीनस्थों को यह भी निर्देशित किया गया कि जो भी मामले संयुक्त टीम द्वारा हल हो सकते हैं उन्हें दिवस के बाद तत्काल टीम की मदद से मौके पर जाकर निस्तारित करवाएं-
इस अवसर पर थानाध्यक्ष करारी चंद्रभूषण मौर्य समेत सर्किल की राजस्व टीम मौजूद रही-