-प्रशासन की लापरवाही से सड़कों पर लगातार फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन

खागा। रोक लगाने की शासन के तमाम कवायद के बाद भी गढ़ीवा मझगवां खदान में ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। चाहे वह मालवाहक हो या फिर कृषि कार्य के लिए अधिकृत वाहन हों। सभी पर ओवरलोडिंग की जा रही है। बावजूद इसके न तो परिवहन विभाग सक्रिय दिख रहा है न तो पुलिस। ओवरलोड वाहन आए दिन हादसे का पर्याय बनते हैं। इसके बाद भी गढ़ीवा मझगवां खदान में ओवरलोडिंग पर कोई अंकुश नही लग पा रहा है। सड़क पर रात से लेकर सुबह तक ओवरलोड वाहन सड़कों पर आवागमन करते हुए देखे जा रहे हैं। जिससे साफ पता चलता है कि विभाग पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। नियम है कि कोई भी भरवाहक वहां में क्षमता से अधिक भर नहीं लड़ा जाए वहां में दल के बराबर ही मानक के अनुरूप ज्यादा जाए लेकिन यह नियम इस कस्बे में धराशायी नजर आ रहा है। वहीं देखा जाए तो हर प्रमुख मार्ग पर पुलिस थाने व पुलिस चौकी मौजूद है। चौक चौराहे पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहते हैं। इसके बाद भी ओवरलोड कर ये वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटा भरते हैं और इन पर कोई रोक नहीं लगाई जाती है। मामलेे में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि लगातार छापेमारी कर ओवरलोडिंग को रोका जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here