आज दिनांक 20/2/2024को खासमऊ सेक्टर मे बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क मे सेक्टर की मीटिंग सम्मन्न हुई जिसमे सबसे पहले अतिथियो द्वारा बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी मान्यवर कांशीराम साहब जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमे 2024के लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के बीच मे एक एक वोट का आधिकार बताते हुए अपने वोट को पैसो व शराब मे न बेचकर बहुजन समाज पार्टी मे मतदान कर बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाए
इह मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष डाक्टर दीप गौतम जी पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा जी अशोक कोरी मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा दिलीप गौतम मदन पाल कोरी विमल पासवान मो अब्बास दुलीचंद्र गोयल मैकू प्रसाद पाल दशरथ कश्यप राम गौतम गिरजा शंकर शाहू शिवराज विश्वकर्मा रंजना देवी ननकी देवी महारानी कोरी श्यामा देवी विमला देवी भदई मिस्त्री रामदीन गौतम जी सहित गाव के सैकडो लोग मौजूद रहे!
संवाददाता सुशील कुमार