विधुत अवर अभियंता 33/11 विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर पर लगा क्षेत्र में अवैध धन वसूली करने का गंभीर आरोप।

किंतूर निवासी अकील अहमद नें मुख्य अभियंता के नाम मुख्यमंत्री पोर्टल पर पर शिकायत में बताया कि पूर्व में विधुत कर्मियों नें अवैध वसूली के लालच में मीटर में कुछ गड़बड़ी करके 15 हज़ार रुपए की अवैध वसूली कर लिया था।

लिखित शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

जिसका फायदा उठाते हुए अवर अभियंता जेई शशि प्रकाश कटियार मीटर उखाड़ कर लें गये और अकील नामक युवक को पावर हाउस बुलाकर 20 हजार रुपए की नाजायज मांग करने लगे,कहा 20 हजार रुपए दो तो मीटर सही कर दुंगा ,और तुम्हारा मीटर चढ़ा दुंगा।
तब भी तुम्हारे 10 हज़ार रुपए बच जायेंगे ज्यादा पचड़े में मत पड़ो,

पीड़ित नें जेई से जैसे ही मीटर कनेक्शन का बिल मांगा गुस्से में आकर जेई नें जा बेजा गालियां देते हुए जेल भेजने की धमकी देनें लगे।

पीड़ित नें भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री समेत मुख्य अभियंता डीएम आदि को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। फरियादी नें बताया अपने साथ में प्राइवेट लोगों को रखकर मामूली कमियों को बड़ी कमी बताकर अवैध वसूली कराई जा रही है।

पीड़ित नें बताया अगर सुनवाई नहीं की गई तो मुख्यमंत्री जनता दर्शन में फरियाद की गुहार लगाउंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here