9 फरवरी 2024 को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी में उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने हेतु तथा उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट फ़ोन वितरण करने कि DIGI SHAKTI (डीजी शक्ति- स्वामी विवेकानंद युथ सशक्तिकरण योजना) के तहत आज स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास आदि पाठ्यक्रम के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट का वितरण किया गया ।
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर भारत बनने का संकल्प दिलाते हुए मेहनत से पढाई करने के साथ साथ तकनीक का सही दिशा में उपयोग करने की सलाह दी तथा कहा विद्यार्थियों को ऐसे गैज़ेटेस प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है ।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री मसर्रत अली खान प्रशासनिक अधिकारी, श्री अब्दुल नावेद, एच आर श्री एम् ऐ सिद्दीकी तथा श्री फरहान, श्री मो शोएब आदि लोग उपस्थित रहे ।