केंद्रीय राज्य मंत्री ने सरस मेले का किया अवलोकन,
फतेहपुर,,जिले के थारियावं बाईपास स्तिथित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान मंडलीय सरस मेले में आरसेटी बाजार का स्टाल लगाया गया। जिसमें फ़तेहपुर जनपद की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा सभी दुकानों पर जा कर अवलोकन किया।और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करने के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक सात सौ नब्बें लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है ।साथ ही स्टाल पर आने वाले लोगों को संस्थान द्वारा जनहित में चलाये जा रहे निशुल्क प्रशिक्षणों से अवगत भी करवाया गया है। जिससे आगे चलकर स्वरोजगारी बना जा सकें इस मौके सस्थान के कर्मचारी और ग्रामीण मैहजूद रहे।