सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज पारिजात धाम बरोलिया मे शनिवार को विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह की पत्नी श्रीमती पूनम सिंह ने 204 छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के अध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी की अध्यक्षता में स्मार्ट फोन वितरित किया।इस मौके पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पूनम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा तकनीक सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना युवाओं के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध होगी सभी छात्र छात्राओं को इसका सदुपयोग करें।महाविद्यालय के अध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी एंव प्रवन्धक परवेज अहमद ने स्मार्टफोन पाये छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर अमरेन्द्र सिंह बब्लू, दुर्गेश कुमार दीक्षित प्रतिनिधि एम एल सी, सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
संविधान रक्षक से संवाददाता हस्सान रज़ा की रिपोर्ट।