स्कूली बच्चों में दिखा उमंग अम्रत महोत्सव में दिखा देश प्रेम की अलख
किशनपुर फतेहपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में आज नगर पंचायत किशनपुर फतेहपुर द्वारा तिरंगा यात्रा अध्यक्ष नगर पंचायत किशनपुर श्री सुरेन्द्र कुमार सोनकर की अध्यक्षता में निकाली गई जिसमें नगर के बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग तथा महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर थाना परिसर, फाल्गुन गिरि मंदिर, रामलीला मैदान, नरवापर, रौताना, छीछापर, पूर्वी खटकाना, पश्चिमी खटकाना, बस स्टॉप, मंडी समिति, अहिराना बहिराना होते हुए पूरे नगर में निकाली गई। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार सोनकर, श्याम प्रकाश, चमन कुमार सोनकर, सुशील दुबे, उपेन्द्र, गिरीश, विशाल, अनुग्रह नारायण, रवि सोनकर, राममिलन, अनेंद्र, संजय आदि कार्यालय कर्मचारियों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे ।