●श्री लक्ष्मी नारायण मीना, बने माह फरवरी के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी●

आगरा।- मंगलवार 14 मार्च को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में श्री सुरेश चन्द्र, लोहार,गैपुरा,प्रयागराज मण्डल, श्री मुकेशचंद, ट्रैकमैन, ब्रहमवाद,आगरा मण्डल, श्री नरेन्द्र कुमार, प्वाइण्टसमैन, कानपुर,प्रयागराज मण्डल, श्री मनीष प्रजापति, कांटेवाला, निवाड़ी,झांसी मण्डल एवं श्री लक्ष्मी नारायण मीना, ट्रेन मैनेजर,टूण्डला,प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्री लक्ष्मी नारायण मीना, ट्रेन मैनेजर मेल,टूण्डला/प्रयागराज मण्डल को फरवरी 2023 के लिए माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में चयनित किया गया। दिनांक 16 फरवरी को श्री लक्ष्मी नारायण मीना ने गाड़ी सं. 02563 में ड्यूटी के दौरान गोविंदपुर-पनकी ब्लाक खण्ड में 03.15 बजे बताया कि ब्रेकवान से चौथे कोच में ब्रेक ब्लाक जाम होने के कारण आग लग गयी है। इन्होंने तुरंत प्रेशर लगाकर गाड़ी को रोका तथा उक्त कोच के चारों ट्रालियों में लगी आग को अग्निशामक यंत्र की सहायता से बुझावाया। इस प्रकार इनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक संभावित बड़ी दुर्घटना को रोका गया। इस प्रकार इन्होंने सतर्कता एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here