संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के बरेड़ा मजरे सातों धरमपुर गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि वह बोलेरो गाड़ी चालक और अपने रिश्तेदारों के साथ घर जा रही थी। तभी मनावा मोड़ के पास मेरे ससुर के कहने पर करीब 10 से 15 लोगों ने गाड़ी रोककर चालक और मुझे व रिश्तेदारों को गाड़ी से खींचकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की कई साल पहले मौत हो गई है। तीन दिन पूर्व मेरे ससुर ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था। जिसकी सूचना अपने मायके के परिजनों समेत रिश्तेदारों को बताया। जिसपर रिश्तेदारों संग शिकायत करने असोथर थाना गई थी। वहां पर थाना प्रभारी के नही मिलने पर गाड़ी से शाम को अपने घर जाते समय ससुर के कहने पर अज्ञात लोगों ने मनावा गांव के पहले बर्रा बगहा – सरकंडी मोड़ के पास रोककर मारपीट किया। मारपीट में हम सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़िता विजमा देवी ने पुलिस को ससुर हरिश्चंद्र पुत्र हीरालाल निवासी बरेड़ा मजरे सातों धरमपुर, रामकिशोर पुत्र बुद्धू, गंगादीन पुत्र जोधी निवासीगण मटिहा थाना असोथर समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। जिसपर पुलिस ने तहरीर के अनुसार मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मेरे ससुर के द्वारा जान माल की धमकी दी जा रही है।
घायल चालक महेश कुमार ने कहा कि मारपीट के दौरान आस पास खेत में काम कर रहे लोग आ गए नही तो हम लोगों को मार देते।
वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि मुकदमा दर्ज करते हुए। गुरुवार को दबिश देकर तीन नामजद दोषियों को पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।