सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी
दीपक कुमार मिश्रा
सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक समर्थ स्वामी जगजीवन साहब के 354वे जनमोत्सव की पूर्व संध्या पर भक्तो द्वारा 21हजार दीप जलाकर दीपोत्सव मनाई गई ! दीपोत्सव में हज़ारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
गुरुवार की शाम करीब 6:30बजे कोटवाधाम आभरण पर पहुँचकर एमएलसी अंगद सिंह ने भी दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा जगजीवन साहब के जनमोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी गद्दी के महंत नीलेश बक्श दास,आयोजक दुर्गेश दीक्षित,अरुण सिंह,राजिंदर यादव,एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह(बब्लू),कौशलेंद्र बक्श दास,आकाश सिंह,पत्रकार दीपक मिश्रा,पूर्व प्रमुख देवानन्द पांडेय,कमलाकांत द्विवेदी सहित हजारो लोग मौजूद रहे।।