एसपी उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में चला कार्यक्रम
साइबर इक्सपर्ट के साथ लगभग 11 हजार लोगों ने जागरूकता अभियान में लिया हिस्सा
जागरुकता अभियान के साथ बताएं गए बचने के उपाय व टोल फ्री नंबर को भी किया गया सांझा।
फतेहपुर में जनमानस को साइबर अपराध से बचाव व जागरुक करने के लिए जनपद के विभिन्न थानों में आनलाइन साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुक करना रहा इस दौरान फतेहपुर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक,नोडल अधिकारी के नेतृत्व में 28 स्थानों में थाना,चौकी, गेस्ट हाउस,विधालय में लगभग 11 हजार से अधिक ब्यक्तियों में महिला, पुरुष,छात्र, किसान व व्यापारीयों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने व उनकी मेहनत से कमाई राशि की सुरक्षा के तहत आनलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें एक्सपर्ट साइबर डा0 रक्षित टंडन के द्वारा आनलाइन ज़ूम एप के माध्यम से सीधे नोएडा से जुड़कर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए प्रोजेक्ट व टीवी स्क्रीन के माध्यम से बचाव के गुण बताए गएं साथ ही किसी भी ब्यक्ति को खातों की डिटेल न देने का सुझाव दिया गया साथ ही अंजान किसी प्रकार की लिंक को न खोलने व शोशल नेटवर्क पर सावधानीपूर्वक काम करने व लोगों से लोगों तक जागरूकता अभियान में बताई गई जानकारियां सांझा करने की अपील की गई जिसको लेकर जनता ने पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रशंसा की वहीं पुलिस अधीक्षक उदय शंकर इसको लेकर बेहद ही गंभीर दिखे और लोगों तक जागरूकता पंहुचाने के लिए एसपी द्वारा निरंतर प्रयास किया गया।इस दौरान साइबर क्राइम शिकायत दर्ज कराने के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नंबर 1930 य 112 डायल करे य अपने बैंक तक घटना की जानकारी देकर नजदीकी पुलिस स्टेशन य साइबर क्राइम सेल से संपर्क करने की बात कही गई जिससे हर संभव मदद की जा सके।
सह संपादक बृजेश कुमार विश्वकर्मा