गुरुवार को ब्लाक के स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों की हुयी बैठक में। सहायक विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने हेतु ग्राम प्रधानों एंव सचिव को प्रेरित करते हुए समस्त पंचायत भवनों में पब्लिक एडेस सिस्टम सही रखने पंचायत भवन से ही परिवार रजिस्टर जाति आय निवास मृत्यु प्रमाणपत्र आदि निर्धारित शुल्क जमा कराकर पंचायत भवन से जारी करें। ग्राम सचिव राजेश कुमार रावत ने कहा कि करीब 6,50लाख गौशाला निर्माण का भुगतान बकाया है तथा तीन माह से गौशाला संचालित है 65 गायें गौशाला में हैं भूसा आदि उधार लेकर खिलाया जा रहा है।आदि विन्दुओ पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष वेनी प्रसाद वर्मा, निसार मेहंदी, रामसिंह यादव, रामसागर यादव, जयराम मौर्या नियाज अहमद, मसूद रियाज माजिद हाशमी दिग्विजय सिंह, संजय कुमार सिंह जमशेद अली, मैकूलाल तथा वीरेंद्र तिवारी मनीष शुक्ला कुलदीप श्रीवास्तव कुलदीप वर्मा सतीश वर्मा सुरेश चन्द्र यादव सहित समस्त सचिव उपस्थित रहे।

संवादाता हस्सान रज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here