फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गाँव के नलकूप में दो दिन पूर्व किसान की धारदार हथियार से हत्या का पुलिस ने हत्यारे पुत्रो व पत्नी को गिरफ्तार करते घटना खुलाशा कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रोशनपुर गाँव निवासी स्व. शूख देव प्रसाद के पुत्र हरिशचन्द्र 13 फरवरी को शाम 7:30 नलकूप में सोने गए। वही उनकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। जिसकी तहरीर मृतक के भाई रामचन्द्र ने स्थानीय थाने में दिया तो पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू किया। जिसमें निकल कर सामने आया कि मृतक हरिशचंद्र का अपनी 48 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी से पिछले 12 वर्षों से अनबन चल रही थी। पत्नी पति से अलग अपने 28 वर्षीय पुत्र राज कुमार व 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के साथ रह रही थी। मृतक गाँव के मकान में अलग रहता था पत्नी व बच्चों से कोई सम्बन्ध नही थे। मृतक के दोनों पुत्र सूरत में काम काज करते थे। मृतक ने अपना एक मकान जो गाँव स्थित था उसको 6 माह पूर्व एक लाख चालीस हजार में बेच दिया था। पत्नी ने जिसकी सूचना अपने पुत्रों को देते हुए उकसाया की तुम लोग परदेश में रहो तुम्हारे पिता यहाँ सब बेच रहे है। तुम लोगो के लिए कुछ नही बचेगा। माँ बेटो के बीच पिता को रास्ते से हटाने की रूप रेखा तय हो गई तो मृतक के दोनों पुत्र 12 फरवरी को सूरत से चाँदपुर थाना क्षेत्र के गहरुखेड़ा गाँव रात को आकर रुके। फिर 13 फरवरी को नलकूप पर सोने गए हरिशचंद्र की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। पुलिस को मिली तहरीर पर पुलिस ने जाँच के दौरान आरोपी पुत्रो के पास से मृतक का आधार कार्ड, मोबाइल और हत्या में उपयोग किये गए दो चाकू व हत्या करते समय पहनी गई दो खून लगी सर्ट बरामद कर हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी निर्मला देवी पुत्र राज कुमार व शिव कुमार को जेल भेजनी की कार्यवाई कर रही है।