फतेहपुर 14 फरवरी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने केन्द्रों का किया निरीक्षण
फतेहपुर। उ० प्र० मदरसा में शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित अरबी फारसी परीक्षा वर्ष 2024 में औचक निरीक्षण के लिए उ० प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के अध्यक्ष डा० इफ्तेखार अहमद जावेद का आज जनपद में आगमन हुआ। उन्होंने जनपद में परीक्षा केन्द्र मदरसा शमसुल उलूम, सनगाँव, मदरसा जामिया इस्लामिया मदीनतुल उलूम, सनगांव, मदरसा मदीनतुल उलूम, हथगाँम एवं मदरसा बैतुल उलूम, अफोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त परीक्षा केन्द्रों में कुल 753 के सापेक्ष 395 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 353 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन संचालित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष के साथ प्रशान्त साहू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।