संविधान रक्षक समाचार सेवा

फतेहपुर 15 फरवरी 2024

ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतिनगर फतेहपुर में आयोजित होने वाले मेले का मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना एवं भारत सरकार आई0एफ0एस0 श्री एस0के0 मूआन गितते ने संयुक्त रूप से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अतिथियों के लिए बनाए गए मंच व स्टालो, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच आदि मेले से संबंधित व्यवस्था को देखा और जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लगाए जाने वाले स्टालों के संबंधित विभागों की सूची के अनुसार प्रदर्शनी में स्टाल की व्यवस्था कराई जाय। मेले से संबंधित समस्त तैयारियां हर हाल में समय से पहले पूरी कर ली जाय ताकि मेले का आयोजन सुगम एवं सफल तरीके से किया जा सके। 15 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे मेले का उद्धघाटन मा0 सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति जी द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here