फतेहपुर।
संविधान रक्षक समाचार सेवा
प्रदेश स्तर पर 19 फरवरी 2024 को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-/ 4.0 के आयोजन का जनपद में सफल सजीव प्रसारण कराने के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लखनऊ से आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थित तहसील/ब्लाक मुख्यालय में किया जाएगा इसके लिए स्थलों का चयन करते हुए कार्ययोजना बनाकर आपस मे समन्वय कर कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने के लिए सम्बन्धितों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कार्यक्रम में प्रदर्शनी के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये जाय इसके लिए सम्बंधित विभागों से समन्वय बनाकर स्टाल लगायें जाय। विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी को तैनाती कर दी जाय, जिससे कार्यक्रम के सुगम व सफल आयोजन में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा ऐसे निवेशक जिनके द्वारा 10 करोड़ अथवा इससे कम का निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित किया गया है, उनको जनपद स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। 10 करोड़ से अधिक धनराशि के निवेश प्रस्ताव से जुड़े निवेशकों को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मे प्रतिभाग के करने के लिए सांसद/ विधायक, जिला पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यगण एवं ब्लाक प्रमुख/ब्लाक समिति के सदस्य गणों सहित जनप्रतिनिधियों के साथ निवेशकों को भी आमंत्रित करने के निर्देश सम्बंधितो को दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, एल0डी0एम0,सहायक श्रमायुक्त, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्राचार्य -पालीटेक्निक, आई0टी0आई0 सहित सम्बन्धित उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here