संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
विकास खंड बंकी के ग्राम कमरपुर सरैय्या चौराहे से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लगभग 70 भक्तजनों की साइकिल यात्रा को सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष पति सुरेंद्र सिंह वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने कहा कि मन में सच्ची भक्ति हो तो कोई भी राह कठिन नही होती। सामूहिक तीर्थयात्रा पर जाने से आपसी भाईचारे की भावना और अधिक मजबूत होती है तथा ऊंच नीच व गरीब अमीर का भेद खत्म होता है। विधायक धर्मराज ने भक्तजनों की सुखद यात्रा की कामना करते हुए माता रानी के दरबार में देश,प्रदेश में सुख,समृद्धि,खुशहाली और आपसी भाईचारे के साथ साथ आम जनमानस के कल्याण की मनोकामना मांगने की अपील भी की।विधायक धर्मराज ने तीर्थयात्रा पर जाने वाले भक्तजनों को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर एवम मिठाई खिलाकर रवाना किया।इससे पहले तीर्थयात्रा पर जाने वाले भक्तजनों को हजारों की संख्या में ग्रामीण रैली के रूप में छोड़ने आए।