जनपद फतेहपुर से बड़ी खबर जहां कब्रिस्तान खुद जाने के बाद घंटों जनाजा कब्रिस्तान पर रखा रहा लेकिन राजस्व टीम ने सरकारी ज़मीन बता कर दफनाने पर लगाई रोक
पूरा मामला ग्राम एरायां मशाएक का है जहां पंचानबे वर्षीय मंजूर हसन का इंतेकाल हो गया था हमेशा की तरह इस बार भी परिवार जनों ने वहीं पर कब्रिस्तान खुदवाई जहां हमेशा से उनके बुज़ुर्ग दफनाए जाते हैं लेकिन इस बार वर्तमान ग्राम प्रधान ने
S,D,M, खागा से शिकायत कर शव को उस स्थान पर ना दफनाने की अपील की जिस पर SDM ने मौके पर नायब तहसीलदार को भेज कर उस स्थान पर शव को दफनाने से रोक दिया जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला लेकिन मौके पर थाना प्रभारी सुल्तानपुर घोष राजेंद्र त्रिपाठी व C O खागा की सूज बूझ से स्थिति नियंत्रण में रही वहां मौजूद लोगों का कहना था की इस स्थान पर सैकड़ों साल से हमारे पूर्वज दफनाए जाते हैं लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ की किसी को दफनाने से रोका गया हो उनका आरोप था की ये मौत पर गंदी राजनीति का खेल वर्तमान प्रधान वीरेंद्र कुमार मौर्य का है ग्रामीडों का ये भी आरोप था की अगर ये रिज़र्व ज़मीन है तो फिर इस पर अवैध निर्माण को अब तक क्यों नहीं हटाया गया इसी नंबर की ज़मीन पर कई अवैध मकान भी बने हैं इस मौके पर C O खागा सहित भारी पुलिस बल मौके पर देर रात तक मौजूद रहा सारा दिन शव उसी कब्रिस्तान पर रखा रहा लेकिन SDM द्वारा अनुमति न मिलने पर देर रात दूसरे स्थान पर कब्र खोद कर शव को दफनाया गया आइए सुनते हैं की नायब तहसीलदार ने मीडिया से बाइट देते हुवे क्या कहा और मृतक के नवासे फिरोज़ आलम ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here