खागा नगर पंचायत के अन्तर्गत सुजरही मे 12.2.2024 को लगभग 9:30 बजे सुबह जयसिंह पुत्र जगरूप सिंह यादव के घर मे विद्युत शार्ट शर्किट से लगी आग घर मे रखें गैस सिलेंडर में आग लगने से अग्निकांड हो गया जिसमें किसी भी प्रकार के जन व पशु का नुकसान नही हुआ अग्नि काण्ड में फ्रिज कूलर 40 किलो अरहर गेहूं दो बोरी 8 लीटर सरसों का तेल 60000 रुपए नगद रिफाइंड कैन 10ली के दो दो गद्दा दो कम्बल 3गद्दा आदि समान जलकर राख हो गया जिसमे नुकसान का आकलन डेढ से ढाई लाख का आका जा रहा जिसमे काफी मसक्त के बाद आग पर काबू नही मिल पाई जब खागा फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर फायर ब्रिगेड पहुचक आग पर काबू पाया
संवाददाता अशोक सिहं