बिग ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांबी
👀
➡️ घर में घुसकर दबंगों के हमले में पीड़ित हुआ कजहिल
➡️ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर पीड़ित परिवार ने मांगा न्याय
👉🏿 वारदात के बाद से डरा सहमा परिवार गांव छोड़ने पर मजबूर
👉🏿 दबंग लगातार दें रहे हैं मुकदमा वापस लेने की धमकी से कानून ब्यवस्था पर उठ रहे सवाल।
👉🏿 पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित ने कहा तत्काल न्याय न मिलने की स्थिति पर वह कर लेगा आत्महत्या
✒️ पवन कुमार श्रीमाली✒️
(राज्य ब्यूरो प्रमुख)
💫कौशाम्बी/यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश भर में कानून ब्यवस्था को सुधारने को लेकर लगातार अधिकारियों संग बैठक कर दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। जिसको लेकर कौशाम्बी जनपद के महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता चौकी अंतर्गत अढौली गांव में 7 लोगों द्वारा घर में घुसकर हमला करने की वारदात से कानून ब्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है जहां मुख्यमंत्री जी का गुंडा मुक्त प्रदेश का सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा है। पीड़ित की जानकारी अनुसार आपको बता दें मामला 26 जून 2024 का बताया गया जहां अढौली गांव निवासी लोकनाथ विश्वकर्मा अपने घर पर आराम कर रहे थे वहीं अचानक शाम 4 बजे के लगभग 7 लोगों में संदीप विश्वकर्मा आदि घर पर आ धमके और घर में घुसकर सोते समय लाठी डंडा राड से हमला कर दिया गया।इस दौरान हमले में लोकनाथ के गंभीर चोटें आने से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे वह बेहोश हो गया जिसके बाद परिजनों की चीत पुकार सुनकर व पीड़ित को मरा समझकर दबंग मौके से फरार हो गए।इसी दौरान आनन फानन परिजनों में मौजूद पीड़ित के बुजुर्ग पिता रामचंद्र व पत्नी शांति देवी व नाबालिक 2 लड़का व 2 लड़कियों द्वारा रिस्तेदारों की मदद से पुलिस को सूचना दी इसी दौरान पुलिस ने मामला दर्जकर घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मुकदमा लिखे जाने से बौखलाए दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लिए जाने व ऐसा न करने में जान से मारने सहित फर्जी केश में फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है जिसको लेकर पीडित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर मामले में दर्ज मुकदमे के तहत जांच के बाद कार्यवाही की मांग की है। वहीं पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस