फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के थाने के समीप रोड पर कर रहे बृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी स्व. गजराज का 70 वर्षीय पुत्र ब्रिजलाल बीती शाम किसी काम से थाने के समीप एनएच 2 पर रोड पार कर रहा था। तभी रोड से निकले बाइक सवार ने उसको ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ब्रिजलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया। जहां आज भोर पहर 4 बजे वार्ड में उसकी मौत हो गई। वही मृतक ब्रिजलाल के पुत्र राम बाबू की पत्नी सरोज देवी ने जिला अस्पताल के डॉक्टर व मेडिकल स्टॉप पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर से हमने कहा अगर आपके बस की बात न होतो हमारे मरीज़ को रेफर कर दें। मगर डॉक्टर ने हमारी नही सुनी हमारे मरीज़ को भर्ती कर लिया। और रात भर उसका कोई इलाज नही किया गया इलाज के अभाव में हमारे मरीज़ की मौत हो गई। रात दूसरी पहर लगभग 4 बजे मौत हुई और स्टॉप ने शव को मर्चरी हाउस नही भेजा। जब हमने स्टॉप से शिकायत किया तो महिला स्टॉप नर्स हमसे बदसलूकी करने लगी। मौत के 4 घंटे बाद रात का स्टॉप सुबह 8 बजे चला गया। दूसरा स्टॉप के आने पर हमने स्थानीय पुलिस चौकी में जाकर शिकायत किया। तब चौकी इंचार्ज ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस पहुंचवाया। अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉप की घोर लापवाही है मरीज़ को वार्ड में भर्ती करने के बाद रात भर कोई मरीज़ को देखने नही आया जिस वजह से हमारे मरीज़ की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here