आरोपी दंबग की 4 दिनों में गिरफ्तारी नहीं होने से शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों में दहशत
फतेहपुर, हसवा शाखा प्रबंधक सत्य नारायण कुमार पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी चितावा थाना दिनाग जिला रोहतास बिहार ने 26 मार्च की देर शाम थारियावं थाना में तहरीर दिया गया। लिखित तहरीर पुलिस को देकर बताया कि वर्तमान समय में बैंक ऑफ बड़ौदा हस्वा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।26 मार्च के शाम 6 बजकर 45 मिनट पर हम अपने शाखा में मार्च माह की कोलोजिंग सम्बंधित कार्य कर रहा था।उसी समय पंकज सिंह निवासी हस्वा कस्बा जो कि मकान मालिक के भतीजे है।बैंक के अंदर जबरन घुसकर बिना वजह जूता दिखाकर गाली गलौज शुरू कर दिया।मना करने पर कैश रूम के तरफ जाने लगे।जब हमने रोकते हुए बाहर करने का प्रयास किया। तो सरकारी काम में बंधा डालते हुए । मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आंख व आस पास काफी चोट लग गई। और गले में पहने दो सोने की चैन गिर गई।जिसमें एक चैन गायब हो गई । और एक चैन का आधा हिस्सा ही मिल पाया था।।
हसवा शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि रात में करीब 12 बजे के आस पास मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमा दर्ज होने के बाद से 4 दिन हो चुकें है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही जा रहा है। जिससे आरोपी और उसके परिवार के लोग मुकदमा दर्ज होने के बाद में सुलह समझौता का दबाव बनाया जा रहा है।समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार नही किया गया।ऐसे दबंग युवक की गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्यवाही मांग किया है।।क्योंकि बैंक के अंदर मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है। लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिससे शाखा प्रबंधक सत्य नारायण सहित बैंक कर्मचारियों को जान का खतरा बना हुआ है। इस मामले में थारियावं थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि हसवा शाखा प्रबंधक से मारपीट और गालीगलौज करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बहुत जल्द दंबगई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।