बताया जा रहा है कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव निवासी 30 वर्षीय महेंद्र कुमार पेशे से किसान हैं. वह मिर्चे की खेती कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. महेंद्र मिर्चा तोड़कर शंकरगढ़ बाज़ार मिर्चा बेचने जा रहे थे. महेंद्र नंदा का पुरवा पीपा पुल पर आगे बड़े तो पुल का स्लीपर टूटा था. इसकी वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे रेलिंग में लगी जर्जर तार टूट गई और महेंद्र बाइक सहित यमुना नदी में डूब गया. मौके पर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों सहित पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद महेंद्र की लाश नदी से निकाली गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महेंद्र के परिजनों का आरोप है कि अगर रेलिंग पुरानी जर्जर नहीं होती तो यह हादसा नहीं होता. लोग पुल पर अवैध वसूली तो करते है. लेकिन, इसकी रिपेरिंग या मजबूत रेलिंग नहीं लगाते हैं.
थानाध्यक्ष सराय अकिल विनीत कुमार के मुताबिक, नदी पार करते समय किसान अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया. जहां उसकी मौत हो गई है. शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. राष्टीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार नेवादा कौशांबी पत्रकार पंकज यादव 8856083505
कौशांबी पीपापुल से यमुना में गिरे युवक की डूबने से मौत, फेरी लगाकर मिर्च बेचने निकला था। कौशांबी: जिले में रविवार सुबह पीपा पुल की रेलिंग का तार टूटने से बाइक समेत किसान यमुना नदी में डूब गया. हादसे में किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस की घंटों की मशक्कत के बाद किसान का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान मिर्चा बेचने उस पार जा रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि पीपा पुल पर लोग अवैध रूप से पैसों की वसूली तो करते हैं. लेकिन, पुरानी जर्जर रेलिंग नहीं बदलते हैं. घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा पीपा पुल की है.
बताया जा रहा है कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव निवासी 30 वर्षीय महेंद्र कुमार पेशे से किसान हैं. वह मिर्चे की खेती कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. महेंद्र मिर्चा तोड़कर शंकरगढ़ बाज़ार मिर्चा बेचने जा रहे थे. महेंद्र नंदा का पुरवा पीपा पुल पर आगे बड़े तो पुल का स्लीपर टूटा था. इसकी वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे रेलिंग में लगी जर्जर तार टूट गई और महेंद्र बाइक सहित यमुना नदी में डूब गया. मौके पर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों सहित पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद महेंद्र की लाश नदी से निकाली गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महेंद्र के परिजनों का आरोप है कि अगर रेलिंग पुरानी जर्जर नहीं होती तो यह हादसा नहीं होता. लोग पुल पर अवैध वसूली तो करते है. लेकिन, इसकी रिपेरिंग या मजबूत रेलिंग नहीं लगाते हैं.
थानाध्यक्ष सराय अकिल विनीत कुमार के मुताबिक, नदी पार करते समय किसान अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया. जहां उसकी मौत हो गई है. शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. राष्टीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार नेवादा कौशांबी पत्रकार पंकज यादव 8856083505