खखरेरू फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के सोथरापुर करेन्ट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शोथरापुर में अंजू देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी ज्ञानेश प्रताप सिंह घर में पंखा चलाने के लिए बोर्ड में प्लक लगा रही थी प्लक लगाते ही विद्युत करेंट की चपेट में आ जाने से दाहिने हाथ की उंगलियां मे करेण्ट लगने से बेहोश हो गई जब परिजनो ने देखा तो आनन में फानन इलाज हेतु किसी अस्पताल ले जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में ही मृत्यु हो गई मृत्यु खबर सुनते ही परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हैइस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि इस सम्बन्ध में अभी तक न ही कोई तहरीर प्राप्त हुई है न ही कोई सूचना प्राप्त हुई है