खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के खखरेरू नगर पंचायत व आस पास के गांवों में हर्षोल्लास के साथ बारह रविउल अव्वल का त्यौहार शान्ति पूर्वक मनाया गया तथा जुलूस भी निकाला गया जिसमें पुलिस प्रशासन मौजूद रहा यह त्यौहार मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश की याद में मनाया जाता है जिसमें रात्रि में घरों को व रास्तों को सजाया जाता है और दिन में जुलूस निकाला जाता है जिसमें जगह जगह पर खाने पीने की भी व्यवस्था की जाती है और गरीब यातीमो को हजरत मोहम्मद साहब के नाम पर सदका के तौर पर उनकी मदद की जाती है खखरेरू नगर पंचायत के जामा मस्जिद इमाम ऐखलाक अहमद ने बताया जुलूस पूरा होने के बाद मस्जिद में देश में अमन चैन के लिए खुसूसी दुवा मांगी गई। इस मौके पर नसरूल्ला मास्टर सदर , जुबैर खान, सोहराब पटेल, बल्लू मिर्जा, बरकतउल्ला, रूवाब अली,रियाजुल हाजी जी,वसीम खान,रसीद हाफिज जी, राशिद खान, इसहाक सिपाही, सब्बीर अहमद,गुफरान सिद्दीकी, परवेज मास्टर, संदीप मोदनवाल, शिवराज विसर्कमा , कासिम आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here