मसौली-बाराबंकी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सऊदी अरब भेजनें के नाम पर 03 लोगो से लाखो रुपये लेकर उन्हें टूरिस्ट वीज़े पर दुबई भेजने वाले कबूतरबाज मोहम्मद आफ़ताब के ख़िलाफ़ थाना मसौली मे धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने आरोपी आफ़ताब के ख़िलाफ़ साक्ष्य इकट्ठा कर गुंडा एक्ट एवं गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस को दिए है।बताते चले कि बीते शनिवार को थाना मसौली मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे मौजूद जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बड़ागांव निवासी जान मोहम्मद, ग्राम गुरसेल थाना फतेहपुर निवासी उस्मान व ग्राम इब्राहिमपुर थाना फतेहपुर निवासी हकीक ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व बड़ागांव निवासी मोहम्मद आफ़ताब पुत्र महबूब ने सऊदी अरब भेजनें के नाम पर तीनों लोगो से 3 लाख 15 हजार रुपये लिया था। जुलाई 2023 में आफ़ताब ने तीनो लोगो से कहा कि सऊदी अरब का कोई वीज़ा नही है लेकिन दुबई मे प्लम्बर हेल्पर के तीन वीज़े है अगर जाना चाहो तो चले जाओ। पैसा फंसा होने के कारण जब तीनो दुबई जाने को तैयार हो गये तो आफ़ताब ने 10 अगस्त का टिकट करा दिया और लखनऊ एयरपोर्ट पर एक महीने का टूरिस्ट वीज़ा देते हुए कहा कि दुबई पहुंचने पर दो साल का वीज़ा मिल जाएगा।पीड़ितों ने बताया कि दुबई एयरपोर्ट के बाहर निकलने पर जब कोई व्यक्ति उन्हें लेने नही आया तो काफी देर इंतेज़ार के बाद तीनो लोग टैक्सी करके आफ़ताब द्वारा बतायी गयी कंपनी पहुंचे। वहां पहुचते ही तीनो को उस वक़्त अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ जब कंपनी के गेट पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि यहाँ प्लम्बर हेल्पर का कोई काम ही नही है। जिसके बाद करीब 08 दिन दुबई में धक्के खाने के बाद तीनों लोग वापस इंडिया लौट आये। पीड़ितों ने जब आफ़ताब से अपना पैसा वापस मांगा तो आफ़ताब उन्हें अपनी ऊंची पहुंच की धौस दिखा कर धमकाने लगा। पीड़ितों ने थाना मसौली में शिकायत भी करी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।शनिवार को थाना समाधान दिवस मे जब भुक्तभोगियों ने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से फरियाद लगायी तो अधिकारियो ने प्रभारी निरीक्षक मसौली से मामले को पंजीकृत करने का निर्देश देते हुए कबूतरबाज के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही कबूतरबाज मो0 आफ़ताब द्वारा अन्य लोगो से ठगी किये जाने के साक्ष्य इकट्ठा कर गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर की कार्यवाही के लिए भी कहा। जिसके बाद शनिवार की देर शाम मो0 आफ़ताब के विरुद्ध धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।