खागा /फतेहपुर कोटेदार संघ संगठन ऐराया ब्लॉक अध्यक्ष के तत्वधान में आज चौथा दिन भी बराबर मुलाकात करने का सिलसिला जारी
आज दिनांक 28/6 /2023 को कोटेदार संघ संगठन ,ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव के तत्वाधान में अपने टीम सहित मुलाकात करने का तीसरा दिन भी सिलसिला बराबर जारी रखते हुए संगठन के सभी दुकानदारों की संगठन की शक्ति व संगठित रहने का विधिवत होने वाले लाभ को रूबरू करवाते हुए दुकानदारों से मुलाकात की जिसमे ऐरायां ब्लॉक के सभी दुकानदारो का संगठन के साथ मिलकर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव को पूरा विश्वाश के तन मन धन से साथ देने का विश्ववाश दिलाया उपाध्यक्ष अकमल नामूद कुंवर सिंह महामंत्री सुरेश पाल उपमंत्री चंदन कुमार मौर्य संगठन मंत्री श्याम सिंह मीडिया प्रभारी लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी वरिष्ठ सलाहकार गिरजेश सिंह वरिष्ठ तहसील प्रभारी राकेश सिंह राम प्रताप सिंह लवकुश डॉ रज्जन सिंह रामबाबू दयालपुर प्रताप पाल मेवालाल सुल्तान घोष प्रदीप यादव सेमौरी जिब्रील चच्चा प्रमोद सिंह ऐलई शिवभजन ज्वाला सिहं कल्लू विशेष सचिव मोतीलाल कोषाध्यक्ष रामप्रताप खागा जिसमे आज नकसारा राम आसरे विक्रमपुर चितौली ज्वाला सिंह कुसियारीपुर जसवन्त यादव कटोघन सुमेर सिंह करहा धर्मराज मझिगाव रोशनी देवी बुदवन कुवर सिहं पुष्पा सिंह सुजरही ललिता सिंह रामबाबू दयालपुर बबुल्लापुर उमेश सलेमपुर गोली रवीन्द्र सिंह चौहान आदि दुकानदारो से मुलाकात की
खागा तहसील प्रभारी सुशील कुमार गौतम की रिपोर्ट