बलवान सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी पंद्रह दिन गुज़र जाने के बाद भी हापुड़ प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संलिप्त अधिकारीयों पर कोई भी कार्यवाही न होने के कारण बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर में अधिवक्ताओ द्वारा कलम बन्द हड़ताल की गई व उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्यालय के सामने जम कर नारे बाज़ी करते हुए पुतला दहन किया।वहीँ उपनिबंधक कार्यालय का काम भी बन्द रहा ।साथ ही तहसील के सभी कार्यों का कार्य बहिष्कार आज भी जारी रहा ।दूर दराज़ से बैनामा कराने आये लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा ।अधिवक्ताओ ने बताया की जब तक अधिवक्ताओ की मांगे पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। जिन में मुख्य मांगे यह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए जिससे अधिवक्ताओ के साथ ऐसी घटनाए न हो प्रदेश भर में जिन अधिवक्ताओ पर मनगढ़न्त कहानी बना कर मुकद्दमे दर्ज़ किये गए है।उनको वापस लिया जाए व हापुड़ में जिन पुलिस वालों द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है ।उन पुलिस को तत्काल बर्खास्त कर उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए ।साथ ही घायल अधिवक्ताओ को मुआवजा दिया जावे । अधिवक्ताओ ने बताया की बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओ ने अपनी-अपनी उपस्तिथि दर्ज़ कराई। साथ जम कर नारे बाज़ी की जिसमें मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा, महामंत्री राम औतार,पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र सिंह बल्लू,पूर्व अध्यक्ष दि बार एसोसिएशन फतेहपुर प्रदीप कुमार निगम, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव,टी पी मिश्रा इन्द्रेश शुक्ला,अलीउद्दीन शेख, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव चेयरमैन एल्डर्स कमेटी,रामलाल वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा,हरीश कुमार मौर्या, राजीव नयन तिवारी एडवोकेट,शिव प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार वर्मा, मनीष कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार मौर्या, प्रेम पाल, के के मिश्रा रानू,अवधेश कुमार श्रीवास्तव,गणेश शंकर मिश्रा ,अनीस अहमद, जय बीर सिंह, राजू वर्मा, राम कृष्ण एडवोकेट, पौरुष कुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह एडवोकेट दिलीप कुमार, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, सरवन सिंह, प्रिंस कुमार वर्मा, विकास कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।