संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/असोथर क्रय केंद्र और बौंडर क्रय केंद्र में खुले आसमान के नीचे लगी सरकारी धान तौल की लगभग बीस हजार बोरी भीग गई है। जिससे सरकार को लाखों रूपये का नुकसान हो गया है।
जिसमें बौंडर क्रय केंद्र में एसएमआई आशीष मिश्रा एक सप्ताह से छुट्टी में हैं। एसएमआई आशीष मिश्रा के छुट्टी के कारण धान के बोरों को एफसीआई गोदाम व मिलर्स को न पहुंचने के कारण खुले में सरकारी धान के बोरे लगे रह गए। जिसके कारण खुले आसमान के नीचे धान की बोरी लगी रहने से भीग गई।
जिससे सरकार को लाखों रूपये का नुकसान हो गया है।
डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे जैसे मिलर्स चावल की लॉट एफसीआई गोदाम भेजते हैं। उसी प्रकार से क्रय केंद्रों से धान मिलर्स को भेजा जाता है। साथ ही खुले आसमान के नीचे धान खरीद के बोरियों को तिरपाल से ढकवाया गया है। जो कि तेज हवा के कारण खुल गए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here