बस्ती। भानपुर के किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। जनपद बस्ती 343 अंकों के साथ प्रथम, संतकबीरनगर 180 अंकों के साथ द्वितीय तथा सिद्धार्थनगर 157 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने विजेता टीमों और बच्चों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बस्ती के छात्र शिवम यादव प्रथम, सिद्धार्थनगर के रवि द्वितीय तथा सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में सिद्धार्थनगर की स्नेहा यादव प्रथम, बस्ती की रंजना द्वितीय तथा शारदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दौड़, पैदल चाल, लंबी कूद, गोला फेक, हैमर थ्रो, भाला फेंक आदि विभिन्न खेल आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है। इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करती हैं जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार कुशवाहा ने प्रतियोगिता में लगे हुए समस्त शारीरिक शिक्षकों को एक दिन का अतिरिक्त अवकाश देने की बात कही। मुख्य निर्णायक की भूमिका के लिए शिक्षक प्रभाकर रंजन ओझा, प्रमोद सिंह, माता प्रसाद त्रिपाठी, अजय कुमार वर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, मनोज राय, बृजेश वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, अरुण कुमार शैलेन्द्र, नवनीत, सुरजीत, छोटेलाल यादव, महेंद्र यादव, प्रदीप त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पाठक, सरिता यादव, शिल्पी, संतोष पाण्डेय, सुनील विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, सुशील और महेश को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सफल आयोजन के लिए आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार राय और खेल शिक्षक रमेश चन्द्र गुप्ता ने समस्त खेल शिक्षक, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र छात्राओं और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जीआईसी प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या संधिला चौधरी, कृष्ण देव द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह, अरुण कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार उपाध्याय, योगेश शुक्ल, प्रबंधक रोशनी पाण्डेय, राज्य श्री देवी, शत्रुजीत, लल्लन सिंह, कन्हैया सिंह आदि उपस्थित रहे।