फतेहपुर,हथगाम ब्लॉक क्षेत्र में
अवुल पकिर जैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम जिन्हें डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाता है।भारत के पूर्व राष्ट्रपति,प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं अभियंता के रूप में चर्चित हैं।मिसाइल मैन के नाम से विख्यात एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
हथगाम विकास खंड के अकबरपुर चोराई में प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के सहयोग से बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ।तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मिसाइल मैन की जयंती के अवसर पर आयोजित आयोजनों में वक्ताओं ने कहाकि वे एक गैर राजनीतिक व्यक्ति रहे।विज्ञान की दुनिया में चमत्कारिक प्रदर्शन के कारण ही राष्ट्रपति भवन के द्वार उनके लिए स्वत: खुल गए।जो व्यक्ति किसी क्षेत्र विशेष में सर्वश्रेष्ठ करता है।राष्ट्र उनके प्रति सदैव से कृतज्ञ रहता है।एपीजे अब्दुल कलाम की सादगी एवं राष्ट्रभक्ति की भावना का कायल पूरा देश है।आज देश उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दे रहा है।सपने वो नहीं होते जो नींद में देखे जाते हैं,सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते। डॉ कलाम का यह संदेश समूची दुनिया के लिए मार्ग दर्शक बना हुआ है।
विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाई गई कलाम की जयंती राजकीय विद्यालय अकबरपुर चोराई प्रांगण में स्थित कलाम वाटिका में डॉ.अब्दुल कलाम की जयंती विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाई गई।इस दौरान बच्चों को मिठाइयां बांटी गईं।उपहार भेंट किया गया।एयर वेटरन प्रमोद द्विवेदी ने ग्राम प्रधान मो.खतीब,मो.ताहिर आदि के साथ डॉ. कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।छात्र छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित किए।एयर वेटरन प्रमोद द्विवेदी ने डॉ कलाम साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिसाइल मैन से देश प्रेम एवं देश सेवा की शिक्षा मिलती है।हमें उनके आदर्शों पर चलना होगा।भारत सरकार ने उनकी उपलब्धियों पर भारत रत्न से सम्मानित किया। राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद भी वे विश्वविद्यालय में जाकर छात्रों से बात करते रहते थे और उनका निधन भी छात्रों को व्याख्यान देते समय हुआ था।इसीलिए इनकी जयंती को विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाया जाता है।स्कूल कैप्टन सचिन वर्मा ने डॉ कलाम साहब पर लिखी कविता सुनाई।बहुत से छात्र छात्राएं उनके विचारों को लिखकर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो खतीब, तारिक,राकेश,अभय सिंह,ओम प्रकाश,शेर सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here