रामनगर 1फरवरी ।।कोटेदारों का सैकड़ो कुंतल राशन दबाए बैठे हैं ठेकेदार ।। बकाया राशन को लेकर कोटेदार में व्याप्त हुआ जन आक्रोश ।। बता दे कि गुरुवार को प्रात करीब 10:00 बजे तहसील सिरौली गौसपुर के ग्राम सभा भैसुरिया के कोटे दार राम विलास के यहां खाद्यान्न उतारने के लिए ट्रक पहुंचा जिस पर कोटे दार द्वारा पुराना बकाया खाद्यान्न ट्रक ड्राइवर से मांगा गया ठेकेदार ने पुराना खाद्यान्न देने से मना कर दिया जिस पर कोटेदार रामविलास सहादतगंज कोटेदार जाकिर हुसैन व कोटेदार विशाल द्विवेदी मीडिया प्रभारी द्वारा पदाधिकारी को सूचना दी गई सूचना पाकर उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित वर्मा भी मौके पर पहुंचे । ग्रुप द्वारा कोटेदारों में सूचना आग की तरह फैल गई जिस पर सैकड़ो कोटेदार जिनका पिछला राशन बकाया था कोटेदार अपनी टीडी लेकर मौके पर पहुंचे जिसकी सूची बनाई गई । यही नहीं नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कोटेदारों से अभद्र व्यवहार किया व कोटेदारों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया जिस पर कोटेदार जिस पर कोटेदार आग बबूला हो गए इसकी सूचना तत्काल पूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी गई सप्लाई इंस्पेक्टर सिरौली गौसपुर अनुज कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर रामनगर सुनील कुमार गौतम मौके पर पहुंचकर ठेकेदार के मुंशी उमेश कुमार को बुलाया नशे में धुत मुंशी भी मौके पर पहुंचे कोटेदार और ठेकेदारों के बीच लिखित समझौता करवाया 10 दिन के भीतर चिन्ह कोटेदारों का बाकी राशन है जिसमे मसौली ब्लाक के नियमतगंज के अनिल कुमार कोटेदार का 12 कुंतल रामनगर भयसुरिय रामविलास 4 कुंतल 88 किलो पर 3 कुंतल 99 किलो भरत लाल , माया देवी एक कुंतल इस तरह से रामनगर का कुल 47 कुंतल 74 किलो बकाया सिरौली गौस पुर का 488 किग्रा सहित 17 कोटेदारों का 53 कुंतल 22 किलो तहसील का बकाया राशन 13 फ़रवरी तक कोटेदारो की दुकान तक पहुचा दिया जाये गा। लिखित आश्वासन ठेकेदार के मुंशी उमेश द्वारा पूर्ति अधिकारियों के समक्ष दिए जाने पर कोटेदारों ने आपसी समझौते पर राजी हुई । जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जिला पूर्ति अधिकारी के नाम का लिखित पत्र जिस पर कोटेदारों का बकाया राशन लिखा पत्र पूर्ति अधिकारी को दिया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अंकित जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार गौतम जिला मीडिया प्रभारी गुड्डू शर्मा तौफीक तहसील रामनगर के तहसील अध्यक्ष प्रेम कुमार सिरौली गौसपुर तहसील अध्यक्ष गोपीचंद वर्मा रवि सिंह चौहान तहसील उपाध्यक्ष रामनगर रामनगर टाउन के कोटेदार मोहम्मद नासिर सुशील गुप्ता राजेश गुप्ता कमलेश गुप्ता शोभित रामनगर शशिकांत रणधीर शाहपुर मोहम्मद नसीर शोभित शुक्ला आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here