बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा महिलाएं किसी से काम नहीं
सूरतगंज बाराबंकी
सूरतगंज के बाबा पुरवा के ठाकुर जी संस्थान श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 400 नन्ही कलियों के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया यह कार्यक्रम नंदी फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना था जहां बालिकाएं आत्मविश्वास के साथ अपने मन की बात कह सके एवं चहुॅंमुखी विकास कर सकें तथा विशेष अतिथियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद स्वरुप अनमोल वचनों से प्रेरित हो सके, इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ब्लॉक सूरतगंज, संकुल शिक्षक /प्रधानाध्यापक राजेश शिवम् जी कंपोजिट विद्यालय दौलतपुर, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लकी सिंह, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक अवधेश सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान बरैय्या रामानंद वर्मा, मंडल स्तरीय बाल संरक्षण तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ से अनिल कुमार यादव, नन्ही कली परियोजना की प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती सितारा एवं उनकी टीम आदि उपस्थित रही।