रामनगर- बाराबंकी
रामनगर परास्नातक महाविद्यालय रामनगर बाराबंकी में सड़क-सुरक्षा माह (15 जन .- 14 फरवरी ) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित छात्र-छात्राओं में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें पोस्टर/ रंगोली/ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर/ रंगोली में प्रथम अनुराग , प्राची सिंह द्वितीय, अंजली पांडे‌ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेताओं में अपना नाम दर्ज कराया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर कौशल विक्रम मिश्र के गरिमामय संरक्षण एवं प्रो. हृषीकेश मिश्र मास्टर ट्रेनर- सड़क सुरक्षा जागरूकता के मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, डॉ अखिलेश वर्मा, विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ. सुरेश कुमार सिंह, अमरजीत सिंह डाॅ. संजय तिवारी ने पृथक पृथक प्रतियोगिताओं में जज/निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहयोग प्रदान करने वाले विजेताओं के साथ समस्त प्रतिभागियों को भावी 2024 के लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु भी ‘हम देश के मतदाता हैं हमें वोट देने आता है’ ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’ जैसे प्रेरक नारों के साथ कार्यक्रम की सफल संपन्नता हेतु सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here