खागा फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के खागा नगर पंचायत जीटी रोड मानू का पुरवा में खुल गया कलर अल्ट्रासाउंड खागा डायग्नोस्टिक सेंटर खुल गया।जो खागा नगर क्षेत्र वासियों को जो कानपुर प्रयागराज सिराथू अच्छी रिपोर्ट के लिए जाना पड़ता था।वह सुविधा अब खागा नगर के मंथन हास्पिटल के सामने आज कलर अल्ट्रासाउंड खागा डायग्नोस्टिक सेंटर खुल गया है। जिसके प्रबंधक डॉ एस आर खान ने खागा ही नहीं बल्कि फतेहपुर की जनता के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है। जिसमें खागा नगर की चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह उनके प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कलर अल्ट्रासाउंड खागा डायग्नोस्टिक सेंटर का फीता काट कर उदघाटन किया जिनका डॉ फौजिया खान ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।
और वही डॉ मनोज कुमार ने आज हुए दर्जनों अल्ट्रासाउंड किया।
आप लोगों को बता दें कि कलर अल्ट्रासाउंड,इ,सी, जी, एक्स-रे, डिजिटल एक्स-रे, पैथोलॉजी की उत्तम व्यवस्था खागा नगर में डॉ एस आर खान ने करके फतेहपुर जनपद वासियों को बहुत बड़ी राहत देने का काम किया है।
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
9695533288, 9935277028
संवाददाता – सुशील कुमार गौतम