खागा (फतेहपुर)कस्बे के चौक बाजार निवासी जुलेखा खातून पुत्री हकीम मोहम्मद हुसैन ने घर की दीवार व घर के बाहर लगे सी सी कैमरा एवं तार तोड़ने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। और मांग किया।
दिनांक 30 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि मेरे पति का तलाक हो गया है। इसके बाद से मैं अपने माता-पिता के घर में रहती चली आ रही हूं। और माता-पिता के मृत्यु हो चुकी हैं। जिसके सम्पत्ति की वारिस हैं। और अपने घर में अकेली रहती है।जिस वजह से आए दिन मानू का पुरवा निवासी एकबासल पुत्र छोट्टन,चौक बाजार निवासी शमीम पुत्र शरीफ एवं ब्राम्हण टोला निवासी सलमान पुत्र शरीफ आदि एक कांग्रेसी नेता की सह से लतीफ के मकान से होकर दीवार तोड़ने आते हैं।व घर में लगे कैमरे एवं तार तोड़कर बरबाद कर देते हैं। उक्त लोग अपने आप को अतीक अहमद गैंग का सम्पर्की कहते हैं।शिकायत पर जब पुलिस जाती है तो लतीफ झूठी गवाही दे देता है। और राजू पुत्र गौचरन पैसे देकर मामला रफा-दफा कर लेता है।कहता है कि इसको मार डालो इसके आगे पीछे कोई नही है।इसकी सारी सम्पत्ति जब्त कर डालो कोई FIR नहीं लिखेगा।