खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दरियापुर के पास ससुर खदेरी नंबर दो में रपटा पर पुल निर्माण का कार्य समय से न हो पाने के कारण लोगों को पुराने रपटा पुल के ऊपर बह रहे पानी से होकर जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है जिसमें क्षेत्रीय लोगों को बरसात के समय में नदी क्रॉस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पुल निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा जो रास्ता बनाया गया था उसमें पीपा नहीं डाला गया था केवल मिट्टी की पुराई करके आवागमन कराया जा रहा था जो पानी के तेज लहाव के कारण पुराई की गयी मिट्टी बह गयी जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है जो कि इस पुल से दर्जनों ग्राम कोट मीना तारा गाजीपुर दरियापुर बलवंतपुर खरकल चंदन मऊ चंदापुर टिकुरा चन्दनापुर गाजीपुर आदि व यमुना पार के व्यापारियों का आवागमन खखरेरू खागा फतेहपुर बना रहता है ग्रामीण भोला प्रसाद पाल अतहर शितवत रामसनेही कालीचरण छेद्दू रामसुमेर विरेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि बरसात में इस नदी में नाव की व्यवस्था भी शासन द्वारा नहीं की गई है केवल क्षेत्रीय लोगों को रपट के सहारे उतरवा रहे थे जो कि पानी के बहाव से ‌बह गया है बरसात के दिनों में छात्र-छात्राएं विद्यालय कुल्ली खखरेरु शिवपुरी जयरामपुर आदि जाने में परेशानियां उठानी पड़ रही है क्योंकि रपट होने के कारण निकलने में कुछ सुविधा प्राप्त होती थी परंतु धीमी गति से पुल निर्माण होने के कारण बरसात के दिनों में अधूरा होने के कारण नदी क्रॉस करने में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here