बस्ती। विकासखंड विक्रमजोत बस्ती के ग्राम पंचायत कल्यानपुर में गांव की समस्या गांव में समाधान खंड विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार कौशल के दिशा निर्देशन में चौपाल लगाया गया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौपाल प्रभारी श्री राम लोचन पाठक ने कहा हमारे सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोगों की समस्या गांव में ही समाधान किया जा सके जिससे से लोगों को ब्लॉक स्तर जिला स्तर तक चक्कर काटना ना पड़े उन्होंने बताया कि शौचालय की समस्या आवास की समस्या शुद्ध पेयजल की समस्या पेंशन की समस्या राशन कार्ड की समस्या नाली एवं खड़ंजा आदि समस्याओं का निवारण करने के उपाय बताए गए ग्राम सचिव श्री राम रूप सिंह ने बताया कि आवास पेंशन राशन कार्ड की समस्या है इसको निराकरण करने के लिए लाभार्थी का चयन कर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा तथा नाली खड़ंजा शोपित जहां आवश्यकता होगी पूर्ण कराया जाएगा जल जीवन मिशन रामपति देवी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयचंद ने बताया कि इस समय बरसात के मौसम होने के कारण जगह-जगह बरसात का पानी इकट्ठे होने के करण मलेरिया जैसे मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं जिससे डायरिया हैजा मलेरिया टाइफाइड जैसे जानलेवा बीमारी उत्पन्न हो रही है इससे बचाव के लिए गांव में कीटनाशक दवाओ का छिड़काव किया गया तथा पानी पीने के लिए लोगों को बताया गया कि 20 मिनट गर्म करके ठंडा होने के बाद छानकर पिए और जो पानी औशेष बचता है उसे ढक्कननदार बर्तन में सुरक्षित रखें तथा रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें इसके अलावा अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर अपनी नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर इलाज कराए जिससे इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सके उनके अलावा डीपीएमयू के कोऑर्डिनेटर दीपांशु चंद्रा , सौरभ कसौधन एव प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा ने संबोधित किया चौपाल में आये अन्य लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here